खन्ना पुलिस ने 350 पेटियां नाजायज शराब समेत 02 किए काबू

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 11:08 PM (IST)

खन्ना (कमल): खन्ना पुलिस जिला के एस. एस. पी. ध्रुव दहिया की योग्य रहनुमाई में समाज विरोधी अनसरों और नशीले पदार्थों की समगलिंग करने वालों के खि़लाफ़ शुरु करी मुहिम दौरान खन्ना पुलिस ने 350 पेटियां नाजायज शराब समेत 02 व्यक्तियों को काबू करने का दावा किया है। 

आज यहाँ एस. एस. पी. ध्रुव दहिया ने जानकारी देते बताया कि पंजाब पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा, डी. आई. जी. लुधियाना रेंज रणबीर सिंह खटड़ा के दिशा निर्देशों नीचे नशों की तस्करी और बुरे अनसरों को काबू करने के लिए शुरु करी मुहिम दौरान खन्ना पुलिस को उस समय पर सफलता हासिल हुई जब एस. पी. (आई.) जसवीर सिंह की निगरानी में डी. एस. पी. (आई) खन्ना जगविन्दर सिंह चीमा, डी. एस. पी. समराला हरसिमरत सिंह शेतरा, थाना समराला के एस. एच. ओ. इंस्पेक्टर मनजीत सिंह के थानेदार आकाश दत्त समेत पुलिस पार्टी की तरफ से शकी व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग दौरान मेन चौंक समराला उपस्थित थे कि मुखबिर की सूचना पर इन्द्रजीत सिंह पुत्र रघवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 09 चंडीगड़ रोड समराला और लखवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह वार्ड नंबर 05 बौंदल रोड समराला जो कि बाहर से सस्ते भाव पर शराब ला कर समराला इलाके में बेचने का धंधा करते हैं, जिन्होंने आज भी भारी मात्रा में शराब ला के इन्द्रजीत सिंह के घर में रखी हुई है। 

यदि अभी रेड की जाये तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। एस. एस. पी. दहिया ने आगे बताया कि सूचना मिलने पर थानेदार आकाश दत्त की तरफ से पुलिस पार्टी समेत रेड करके इन्द्रजीत सिंह के घर से 350 पेटियाँ शराब सुपर स्पीड विसकी (सेल फार इन चंडीगड़) बरामद हुई। उन्होंने आगे बताया उक्त दोषी गाड़ी नंबर पी. बी -13 -ए -एफ -6916 मार्का इनोवा और पी. बी -10 -डी. आर -5934 मार्का इंडिगो के द्वारा समराला के इलाके में शराब सपलाई करते थे। थाना समराला पुलिस ने कथित दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खि़लाफ़ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आगे वाली कार्यवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News