बीएसएनएल मुलाजिम एक दिन की करेंगे भूख हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:02 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): ऑल यूनियन एंड एसो. ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर बीएसएन मुलाजिम केन्द्र सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों व मांगों को अनदेखा किए जाने के रोष में 18 अक्तूबर को एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ऑल इंडिया बीएसएनएल पैंशनर्ज एसो. पंजाब सर्किल के सचिव बलविंदर सिंह ने बताया कि बीएसएनएल के मुलाजिमों को ना तो सितम्बर महीने की तनख्वाह व ना ही पैंशनर्ज को पैंशन मिली है।  

उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को तो पिछले 8 महीनों से तनख्वाह तक नहीं मिली। मुलाजिम सरकार व बीएसएनएल मैनेजमैंट से मांग करते आ रहे हैं कि बीएसएनएल की मजबूती के लिए 4जी स्पैक्ट्रम समेत विभाग को वित्तीय तौर पर फायदेमंद सेवाएं शुरू की जाएं। तीसरा पे रिवीजन, रूकी हुई तनख्वाह व पैंशन को रिलीज किया जाए। कामरेड बलविंदर सिंह ने यह भी मांग की कि जीपीएफ, बैंक लोन, ईएमआई व एलआईसी प्रीमियम आदि मामलों का निपटारा किया जाए। उन्होंने ऐलान किया कि इस एक दिवसीय रोष हड़ताल में पैंशनर्ज एसो. बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News