अवैध निर्माणों के पेंडिंग चालानो को लेकर कमिश्नर ने लगाई बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की Class

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:21 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): बकाया रेवेन्यू की वसूली के मुद्दे पर नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान यह बात सामने आई कि चारों जोनों में अवैध निर्माणों के आरोप में काटे गए चालान काफी देर से पेंडिंग हैं जिसकी वजह से नगर निगम का काफी रेवेन्यू रुका हुआ है। 

इसके मद्देनजर इंस्पेक्टरों को रोजाना के हिसाब से पेंडिंग चालानो की एसेसमेंट व रिकवरी का टारगेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बिल्डिंग नक्शा पास करवाए बिना नहीं बननी चाहिए और अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए। इसी तरह अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के पेंडिंग केसों से संबंधित जुर्माना वसूलने के लिए बोला गया है जिसकी मॉनीटरिंग करने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत की ड्यूटी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News