बुर्जुग को थप्पड़ मारने का मामला, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): दुगरी के इलाके बंसत एवेन्यू में अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए बुर्जुग को थप्पड़ मारने के मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने दो लोगों को काबू कर लिया। गौर है कि बुर्जुग सहदेव साब 77 साल को थप्पड़ मारने पर उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मरने वाले बुर्जुग के भतीजे परदूल कुमार साहू के बयान पर  गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

आरोपियों की पहचान गांव धांधरा के रहने वाले राजीव व उसके साथी राजा के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। परदूल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका चाचा सहदेव बसंत एवेन्यू में किडस पेपनस स्कूल में चौकीदार का काम करता था। जबकि पड़ोस में ही एक अन्य कोठी में प्रेम लाल भी चौकीदार की डयूटी करता था। दोनों की किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अस पर उसके चाचाा ने पहले प्रेम लाल को डांटते हुए थप्पड़ मार दिया था। प्रेम लाल ने यह बात घर जाकर अपने बेटे को बताई तो वह गुस्से में अपने पिता की बेइज्ती को बदला लेने के लिए मौके पर गया। उन्होंने उसे सड़क पर गिरा कर उसकी पिटाई करते हुए थप्पड़ मारे, जब बीच बचाव करने के लिए राहगीर व आस पडोस के लोग आए तो उक्त आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने उसके चाचा को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई। ए.एस.आई. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News