चाइना डोर का कहर जारी,किसी के गर्दन की नसें कटीं,तो किसी की उंगलियां
punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2016 - 10:47 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): पाबंदी के बावजूद बिक रही चाइना डोर की चपेट में आकर एक लड़के की गर्दन की नसें कट गईं जबकि दूसरे के हाथ की हथेली और लड़की की 3 उंगलियां बुरी तरह से कट गईं।
नजदीकी गांव का रहने वाला परमिंद्र सिंह अपने स्कूटर से फिल्लौर आ रहा था कि रास्ते में उसके गले में चाइना डोर फंस गई जिससे उसके गले की कई नसें कट गईं। लोगों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया।
वहीं गांव नंगल की रहने वाली लड़की प्रिया छत पर थी, तभी उसके बाएं हाथ में वहां से गुजर रही चाइना डोर अटक गई जिससे उसके हाथ की दोनों उंगलियां कट गईं। यही हाल शहर के रहने वाले मितलेश कुमार छोटू का हुआ जिसका हाथ चाइना डोर में अटकने से हथेली बुरी तरह से कट गई उसे भी अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा।
नजदीकी गांव का रहने वाला परमिंद्र सिंह अपने स्कूटर से फिल्लौर आ रहा था कि रास्ते में उसके गले में चाइना डोर फंस गई जिससे उसके गले की कई नसें कट गईं। लोगों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया।
वहीं गांव नंगल की रहने वाली लड़की प्रिया छत पर थी, तभी उसके बाएं हाथ में वहां से गुजर रही चाइना डोर अटक गई जिससे उसके हाथ की दोनों उंगलियां कट गईं। यही हाल शहर के रहने वाले मितलेश कुमार छोटू का हुआ जिसका हाथ चाइना डोर में अटकने से हथेली बुरी तरह से कट गई उसे भी अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा।