रेत माइनिंग मामले में सिमरजीत बैंस को अदालत ने किया बरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 03:58 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): वर्ष 2015 के रेत माइनिंग मामले में लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस को अदालत ने बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक सिमरजीत बैंस समेत 29 लोगों पर साल 2015 में रेत माइनिंग सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया था। एक पुलिस मुलाजिम ने आरोप लगाया था कि सिमरजीत बैंस ने उसपर ट्रक चढ़ाया था, जिस कारण धारा-307 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था और आज अदालत ने उनको बरी कर दिया है। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते सिमरजीत बैंस ने कानून पर भरोसा होने की बात कही। इसके साथ ही बैंस ने कहा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सीटी सैंटर घोटाले बारे बोलते कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर को अदालत ने इस मामले में बरी कर दिया तो वह सुप्रीम कोर्ट में चले जाएंगे। सिमरजीत बैंस ने अपने पर हुए झूठे मुकदमे को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह ऐसे मुकद्मों से नहीं डरते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News