हवस की आग में अंधा बुजुर्ग नाबालिग को बनाने लगा हवस का शिकार
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2016 - 01:10 AM (IST)

दोराहा(गुरमीत कौर): हवस की आग में अंधे हुए एक 71 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा नाबालिग लड़के से कुकर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है।
अभियुक्त की पहचान नंद लाल वर्मा निवासी गांव बस्सियां, थाना रायकोट के तौर पर हुई है। पुलिस को दर्ज करवाए अपने बयानों में लड़के के पिता परमजीत सिंह गांव चणकोइयां कलां ने बताया कि आज प्रात: 11 बजे के करीब उसका लड़का संदीप सिंह (14) अभियुक्त की दुकान से सामान लेने गया तो अभियुक्त ने बुरी नीयत रखते हुए उसके नाबालिग लड़के को कमरे में बंद करके कुकर्म करने की कोशिश की। बाद में शोर मचाने पर अभियुक्त वहां से भाग निकला। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।