फेसबुक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जरूरी खबर

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 10:43 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(महक) : फेसबुक, व्हाट्स एप और अन्य सोशल मीडिया जो आजकल लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ कर रखते हैं वहीं कई बार ये आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ आजकल फेसबुक यूजर्स के साथ हो रहा है जिसके चलते उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एक  अश£ील वायरस के चलते लोगों के फेसबुक अकाऊंट की वाल पर अपने आप ही गलत सामग्री पोस्ट हो रही है। इस वायरस को लेकर लोग काफी परेशान हैं और एक-दूसरे को इस संबंधी फोन के द्वारा जानकारी दे रहे हैं।

 
जब इस संबंध में कम्प्यूटर माहिरों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वायरस के कारण कई लोगों की फेसबुक वाल पर अपने आप ही गलत फोटो, वीडियो और लिंक पोस्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं वायरस इन पोस्टों को उस अकाऊंट के साथ जुड़े दूसरे व्यक्तियों को भी टैग कर देता है और इसका अकाऊंट होल्डर को पता भी नहीं लगता, परंतु जब कोई अन्य अपना अकाऊं ट खोलता है तो उसके आगे साम्रगी आ जाती है जिसके चलते वह वायरस से पीड़ित व्यक्ति के संबंध में गलत धारणा भी बना लेता है। जिसके चलते अकाऊंट होल्डर के दोस्त जहां अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं वहीं की बार बात लड़ाई-झगड़े तक बी पहुंच जाती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News