धोखाधड़ी का मामला, 30 लाख रुपये में से 10 लाख की कमी
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 06:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_23_06_253988711fraud1.jpg)
लुधियाना (ऋषि) : अपनी प्रॉपर्टी का पहले सौदा कर 30 लाख रुपये वसूलने और बाद में पारिवारिक विवाद बताकर रजिस्ट्री करवाने की बजाए पैसे वापिस लौटाने के नाम पर 30 लाख में से भी 10 लाख कम देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने धारा 420,120बी के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान भोला उसकी पत्नी खूशबू ,यूनस उसकी पत्नी इदन नीशा के रुप में हुई है।
पुलिस को 18 जून 2024 को दी शिकायत में मोहम्मद नसरुदीन निवासी संत विहार,हैबोवाल ने बताया कि उक्त आरोपियों ने एक साथ मिलकर पहले अपनी जमीन उसको बेचकर पैसे ले लिए,लेकिन रजिस्ट्री करवाने के समय पारिवारिक विवाद बताकर टाल मटोल करने लग पड़े और बाद में वापिस किए पैसों में भी 10 लाख कम दिए।