Ludhiana: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:19 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : महानगरी के न्यू सुंदर नगर इलाके के 33 फुटा रोड पर स्थित खिलौने की एक नामचीन दुकान पर संभावित बिजली की तारों में स्पार्किंग होने के कारण भीषण आग लग गई जानकारी के मुताबिक बिजली की तारों में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण दुकान में आग की भयानक लपटे उठने लगी जिसके चलते दुकान में पड़ा लाखों रु. का माल जलकर राख की भेंट चढ़ गया है l दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। करीब 4-5 पानी की गाड़ीयों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

दुकान के मालिक सुखविंदर सिंह के मुताबिक रात 2:00 बजे जब उनकी दुकान में आग लगी तब किसी राहगीर द्वारा हास्य की जानकारी उन्हें फोन पर दी गई थी इसके तुरंत बाद वह दुकान पर पहुंचे और इस दौरान जब बड़ी मुश्किल के साथ दुकान का शटर खोला गया  दुकान में चारों ओर आग की भयानक लपटे भड़क रही थी और दुकान में पूरा माल धूं-धूं कर आग की भेंट चढ़ गया l सुखविंदर सिंह के मुताबिक उनकी दुकान के बाहर बिजली की तारों का घना जाल फैला हुआ है संभावित बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण दुकान में आग लगी है l

दुकानदार ने दावा किया है कि मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद ने पानी की 5 गाड़ियों की मार्फत आग की भयानक लपटों पर काबू पाया है l उन्होंने दावा किया कि इलाके में बिजली की तारों के घने जंगल फैले हुए हैं जिसके कारण बाजार में आए दिन बिजली के शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं दुकान मालिक ने दावा किया है कि मौके पर लगी आग के दौरान जब पावर कॉम के टोल फ्री नंबर 1912 पर कर्मचारियों को शिकायत कर सावधानी के तौर पर बिजली की सप्लाई बंद करने का निवेदन किया गया तो पावर कॉम कर्मचारियों ने करीब 20 मिनट बाद बिजली की सप्लाई बंद की तब तक आग भयानक रूप धारण कर दुकान की दूसरी मंजिल तक फैल गई और दुकान के ऊपरी हिस्से में पड़ा सामान भी जलकर राख बन गया जिसके कारण उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है  सुखविंदर सिंह ने दुकान में हुए लाखों रुपए के नुकसान संबंधी  सरकार से मुआवजे की मांग की है l

क्या कहते हैं पावर कॉम के अधिकारी 

मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन फोकल प्वाइंट डिवीजन के एक्सियन अमरिंदर सिंह संधू ने दावा किया है कि खिलौने की दुकान में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग नहीं लगी है बल्कि दुकान के अंदर तकनीकी खराबी के कारण आग भड़की और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया एक्सियन संधू इलाके में लगी बिजली की तारों की जमीनी तस्वीरें शेयर कर सच्चाई को क्लियर करने की कोशिश की जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की दुकान के बाहर बिजली की तारों का कोई जाल नहीं है वहीं उन्होंने इस बात को भी सिरे से खारिज किया कि आग लगने की जानकारी मिलने के करीब 20 मिनट बाद बिजली की सप्लाई बंद की गई है एक्सियन संधू ने साफ किया कि  ऐसे गंभीर मामलों में पावर कॉम  एक सेकंड की भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करता है l

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News