मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 2 फरार

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 10:51 AM (IST)

भमिया कलां : आम लोगों के साथ ए.टी.एम. कार्ड, बैंक लोन दिलाने व प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं व नौसरबाज लोगों के साथ लाखों-करोड़ों की ठगी मारकर गायब हो जाते हैं।

ऐसे ही एक नौसरबाज गिरोह का पर्दाफाश चौकी रामगढ़ की पुलिस ने किया जो लोगों के घरों, खाली प्लाटों, मकानों व दुकानों पर मोबाइल कम्पनियों के टावर लगवा कर देने के नाम पर उनसे पैसे ठगते थे। कुल 3 मैंबरों के इस गिरोह के सरगना को पुलिस ने नकदी व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी रामगढ़ के इंचार्ज थानेदार पवन चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त नौसरबाज गिरोह भोले भाले लोगों को घरों दुकानों, प्लाटों व जमीनों पर मोबाइल टावर लगवा देने के बदले उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड, जगह की रजिस्टरी आदि की फोटो कापी मंगवा कर उन्हें भरोसे में लेने के बाद पैसे मंगवाते थे। उन्होंने इस कार्य के लिए जाली सिम भी रखे हुए थे। 

चौकी इंचार्ज पवन चौधरी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में सूचना मिली थी कि मुख्य सरगना स्कूटर पर सवार होकर झाबेवाल साइड से चंडीगढ़ रोड़ की तरफ से आ रहा है जिसके पास हजारों की नकदी है। उसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौसरबाज गिरोह के सरगना कपिन सोनी पुत्र सतीष कुमार निवासी फारचून सिटी, रामगढ़ लुधियाना को हिरासत में लेते हुए 40 हजार की नकदी, एक मोबाइल फोन व स्कूटर कब्जे में ले लिया। शुरुआती पूछताछ दौरान उसके 2 अन्य साथियों अमित सहगल निवासी फार्च्यू सिटी व कपिल के जीजा लवकेश टुटेजा के खिलाफ भी साजिश तहत धोखाधड़ी करने के के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरोह के सरगना कपिल सोनी को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया है। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News