पंजाब से बाहर बैठे हैकरों ने सालभर में लुधियानवियों से ठगे 10 करोड़

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 10:49 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): डिजिटाइलेशन सिस्टम आने के बाद ठगों ने फ्रॉड करने के नए ढंग ढूंढ लिए हैं। अब उनकी तरफ से ए.टी.एम. कार्ड बदलकर या क्लोन तैयार कर ठगी नहीं की जा रही, बल्कि वे ऑनलाइन बैठकर लोगों को शिकार बना रहे है। ठगों द्वारा ई-मेल या ऑनलाइन मैसेज भेजकर किसी भी प्रकार का लालच देकर पहले पे टी.एम. करवाया जाता है जिसके बाद सारा डाटा चोरी कर रहे हैं।

अगर हम केवल लुधियाना की बात करें तो वर्ष 2019 में लगभग 10 करोड़ रुपए की ठगी संबंधी सैंकड़ों शिकायतें सामने आई हैं। सभी पंजाब से बाहर बैठे हैकरों की तरफ से की गई हैं। अब लुधियानवियों को साइबर क्राइम से बचाने और कंट्रोल करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस अवेयर करने का प्लान बना रही है जिसके चलते जहां अवेयरनैस कैंप लगाए जाएंगे, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगा साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए जाएंगे। इसी के चलते शहर के कई पुलिस स्टेशनों व चौकियों में साबइर फ्रॉड से बचने के उपाय वाले बोर्ड तक लगाए जा चुके हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन साइटों पर शॉपिंग करने वालों को हैकरों द्वारा अपने जाल में फंसाया जा रहा है। उनकी तरफ से फेक साइट्स के माध्यम से लोगों से सम्पर्क साधाकर बातों में लगाकर उनके कार्ड की डिटेल हासिल कर रहे हैं। पुलिस आकंड़ों की मानें तो 50 प्रतिशत से ज्यादा साइबर क्राइम ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों से हो रहा है। पुलिस का साइबर सैल अपने स्तर पर आई.पी. से उन्हें ट्रेस करने का प्रयास तो करती है लेकिन ठगों के पते राजस्थान, यू.पी., बिहार या मध्य प्रदेश आदि के होते है। जब टीम वहां पहुंचती है तो सारे आई.डी. प्रूफ जाली निकलते है। हालांकि इंश्योरैंस करने के नाम पर करोड़ो का फ्रॉड करने वाले एक गैंग को लुधियाना कमिश्ररेट पुलिस ने दबोचा है। 

ठगी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • बैंक खाते के साथ अलर्ट मैसेज सिस्टम एक्टिव करवाएं, ताकि खाते की हर गतिविधि का तुंरत पता चल सके।  
  •  बैंक कर्मियों की तरफ से कभी भी फोन कर किसी प्रकार की डिटेल नहीं मांगी जाती, ऐसे फोन करने वाले ठगों से बात न करें। 
  • कभी भी ओ.टी.पी. किसी के साथ शेयर न करें।
  •  किसी की बातों में आकर कोई भी मोबाइल में एप डाऊनलोड न करें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News