टिब्बा रोड पर पार्क में बने शेड को तोड़ने को लेकर हुआ हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:42 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा टिब्बा रोड पर स्टार सिटी कालोनी के पार्क में बने शैड को तोडने को लेकर हंगामा हुआ। हालांकि नगर निगम की टीम द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मदद ली गई और मुलाजिम चंद मिंटो में कार्रवाई करने के बाद वहां से निकल गए। लेकिन उसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर कार्रवाई का विरोध किया और गोपाल नगर चौक में धरना भी लगाया। लोगों के मुताबिक यहां धार्मिक स्थल बनाया गया था, जिसे तोड़ने की वजह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर विरोध किया गया। उधर, नगर निगम मुलाजिमों का कहना है कि कार्रवाई से पहले बाकायदा नोटिस जारी किया गया था और धार्मिक चिन्ह को पूरे सम्मान के साथ वहां से हटाया गया है।
जमालपुर में ड्रीम पार्क से हटाए रेहड़ियों के कब्जे
नगर निगम के जोन बी की टीम द्वारा जमालपुर में ड्रीम पार्क से रेहड़ियों के कब्जे हटाए गए। तहबाजारी विंग के मुलाजिमों ने बताया कि यहां पहले सड़क की जगह पर रेहड़ियां लगाई जा रही थी। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही थी। जिसके मद्देनजर इन रेहड़ियों को वहां से हटाया तो उन्होंने जमालपुर में ड्रीम पार्क की जगह में कब्जा जमा लिया। इस संबंधी इलाके के लोगों की शिकायत पर बुधवार को कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई।