नए साल के पहले ही दिन स्टील के रेटों में 1500 रुपए प्रति टन का भारी उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 04:03 PM (IST)

लुधियाना(बहल): नए साल के पहले ही दिन स्टील कम्पनियों ने  अपने उत्पादों के दामों में 1000 रुपए से लेकर 1500 रुपए प्रति टन की वृद्धि कर दी जिससे इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में हड़कम्प मच गया है।पिछले सप्ताह शुक्रवार को ही स्टील उपभोक्ता इंडस्ट्री द्वारा जी.एस.टी. के बाद स्टील के रेटों में हुई 7000 रुपए प्रति टन की वृद्धि के प्रति विरोध दर्ज करवाने के बाद सैकेंडरी स्टील फर्नेसों ने अपने इंगट के दामों में 1200 रुपए प्रति टन की भारी कटौती की थी। आज वर्ष 2018 के पहले ही दिन स्टील कम्पनियों द्वारा अपने स्टील प्रोडक्ट्स के रेटों में वृद्धि की घोषणा के चलते सैकेंडरी स्टील इंडस्ट्री ने भी सुबह अपने रेट 500 रुपए प्रति टन बढ़ा दिए लेकिन शाम होते-होते स्टील स्क्रैप के रेटों में एकदम उछाल आने से स्टील इंगट के दाम 39000 रुपए प्रति टन से उछल कर 40200 रुपए प्रति टन का आंकड़ा पार कर गए।


बड़ी स्टील कम्पनियों ने डी.ओ. जारी करने से किया इंकार
देश की बड़ी स्टील निर्माता कम्पनियों द्वारा नए साल की शुरूआत में ही स्टील के रेटों में की प्रस्तावित वृद्धि की घोषणा का असर सीधे तौर पर स्टील के रेटों में आई तेजी के रूप में दिखा। स्टील उपभोक्ताओं द्वारा माल की डिलीवरी के लिए जमा करवाया गया एडवांस भी किसी काम नहीं आया। स्टील कम्पनियों ने रेटों में तेजी का हवाला देते हुए माल के डिलीवर आर्डर (डी.ओ.) जारी नहीं किए और मंगलवार को स्टील की कीमतों में वृद्धि की औपचारिक घोषणा करने का हवाला दिया।


स्टील के रेटों में उछाल के पीछे की यह है वजह :
वर्ष 2000-01 और 2010-2011 में ओडिशा में स्टील खदानों में 215.5 मिलियन टन आयरन एवं मैगनीज के अवैध खनन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्धारित पैनल की रिपोर्ट पर 1&1 खदानों की मालिक स्टील कम्पनियों को 17576.17 करोड़ रुपए का जुर्माना किया था। जिसकी डैडलाइन 31 दिसम्बर 2017 निर्धारित थी। ओडिशा की 20 मिलियन टन सालाना माइङ्क्षनग क्षमता वाली 5 कम्पनियों द्वारा तय समय अवधि में जुर्माने का भुगतान नहीं करने की वजह से उन्हें बंद करने के फैसले को स्टील के रेटों में आई तेजी से जोड़ कर देखा जा रहा है। स्टील मार्कीट सूत्रों के मुताबिक आज रायपुर में मिनी स्टील प्लांटों ने सायं 4 बजे  करीब 300 रुपए प्रति टन की वृद्धि के साथ बाजार खोला लेकिन एक घंटे बाद ही सेल बंद कर दी। शाम को दोबारा बाजार खुलने पर स्टील के दामों में करीब 1500 रुपए प्रति टन की वृद्धि दर्ज हुई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News