आयकर विभाग का शेर सिंह एंड संस पर सर्वे

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 12:25 PM (IST)

लुधियाना(सेठी): आयकर विभाग की रेंज-5 ने स्थानीय इंडस्ट्रीज एरिया-बी स्थित शेर सिंह एंड संस पर सर्वे किया। यह सर्वे प्रिंसीपल कमिश्नर डी.एस. चौधरी के निर्देशों व ’वाइंट कमिश्नर ए.के. धीर की अगुवाई में किया गया, जिसमें लीड अफसर डिप्टी कमिश्नर आकर्षण सिंह, आई.टी.ओ. सुरेश चंद व रविन्द्र कुमार थे।

उक्त यूनिट का स्कैप का कारोबार है।सूत्रों के अनुसार उक्त यूनिट का मालिक मौके पर मौजूद ही नहीं था। हाल ही में इस यूनिट पर आबकारी विभाग का भी सर्वे हुआ था, जिसको मद्देनगर रखते हुए इंकम टैक्स ने अपनी कार्रवाई आरम्भ की है। उपरोक्त यूनिट बिना बिल के सेल-परचेज कर रहा था, जिससे यह यूनिट सरकार को लाखों के रैवेन्यू को चूना लगा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई लम्बी चलेगी, जबकि अकाऊंट्स में भी गड़बड़ नजर आ रही है। विभाग कम्पनी के कम्प्यूटर्स, स्टॉक व डेली सेल रिकार्ड को अ‘छे से इन्वैस्टीगेट कर रहा है। खबर लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News