Police Action : करोड़ों की हैरोइन की सप्लाई करने आया स्कूटरी स्वार तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 09:28 PM (IST)

लुधियाना (अनिल ) : एस.टी.एफ की लुधियाना यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को पौने चार करोड़ की हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए नशा तस्करों में एक आरोपी ने पिछले साल मानसा में लारैंस बिशनोई गैंग के सरगना को पुलिस हिरासत से भगाने का भी मामला दर्ज है। जिस बारे में आज डी.एस.पी अजय कुमार ने जानकारी  देते हुए बताया कि एस.टी.एफ के इंचार्ज हरबंस सिंह रहिल की टीम को मुखबिरर खास ने सूचना दी कि न्यू शिमलापुरी इलाके में एक युवक हैरोइन की खेप लेकर स्कूटरी पर अपने ग्राहकों को सप्लाई करने जा रहा है। जिस पर एस.टी.एफ ने तुरंत कारवाई करते हुए न्यू शिमलापुरी के इलाके में स्कूटरी चालक को चैकिंग के लिए रोका गया जब पुलिस  ने स्कूटरी की डिगी की तलाशी ली तो उसमें से 760 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार करके उसकी पहचान नीरज कुमार (26) पुत्र रमेश कुमार निवासी न्यू शिमलापुरी के रुप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एस.टी.एफ मोहाली में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
  
इंचार्ज हरबंस रहिल ने बताया कि पौने चार करोड़ की हैरोइन के साथ गिरफ्तार नशा तस्कर नीरज कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपने साथी रजिन्द्र सिंह गोरा पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव महिमूदपुर के बारे में एस.टी.एफ को जानकारी दी कि वह दोनों मिलकर नशा बेचने का काम पिछले चार साल कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रजिन्द्र सिंह को भी मामले में नामजद करके गिरफ्तार किया। आरोपी रजिन्द्र सिंह पर पहले भी एक मामला नशा तस्करी का और दुसरा मामला लारैंस बिशनोई गैंग के सरगना टीनू पुत्र अनिल कुमार निवासी हरियाणा को मानसा  में पुलिस की हिरासत से भगाने का मामला भी दर्ज है। जिसमें आरोपी चार महीने पहले भी जेल से जमानत पर बाहर आया है। जबकि आरोपी नीरज कुमार पर करीब चार मामले दर्ज है आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है तांकि आगे की पूछताछ की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News