Police Action : 4 करोड़ की हैरोइन सहित कार सवार पति पत्नी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 09:06 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : एस.टी.एफ की लुधियाना टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम तहत चार नशा तस्करों को 4 करोड़ की हैरोइन व दो लाख की ड्रग्स मनी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बारे जानकारी देते डी.एस.पी. अजय कुमार ने बताया कि एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह रहिल की टीम को सूचना मिली कि सिधवा बेट से हम्बड़ा की तरफ से एक इनडेवर गाड़ी में कुछ लोग हैरोइन की खेप लेकर लुधियाना की तरफ आ रहे है, जिस पर तुरन्त कारवाई करते हुए हम्बड़ा में स्पैशल नाकाबंदी कर दी गई और उसी समय सामने से एक सिलवर रंग की इंडेवर गाड़ी को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया। जब पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राईवर सीट के नीचे से 800 ग्राम हैरोइन की खेप व दो लाख की ड्रग्स मनी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान जोनी कुमार उर्फ जोनी मालवा पुत्र प्रवीण कुमार व जोनी की पत्नी परजेता (19) निवासी मोहल्ला कोट मंगल सिंह के रुप में की गई। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों आरापियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मोहाली एस.टी.एफ पुलिस थाने में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हैरोइन की सपलाई करने वाली आरोपी की मां व एक अन्य महिला को भी किया गिरफ्तार 

इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोनी कुमार उसकी पत्नी परजेता ने बताया कि वह हैरोइन लेकर आते हैं और लुधियाना में उस हैरोइन की सप्लाई उनकी माता नीलम खोसला व सोनिया रानी पुत्री कवरभान निवासी मोहल्ला कोट मंगल सिंह आगे ग्राहकों को सप्लाई करते है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को भी उक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जोनी कुमार पर पहले भी नशा तस्करी का एक मामला दर्ज है, जिसमें आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ है। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है तांकि उनके बाकी साथियों के बारे की पूछताछ की जा सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News