लोक चेतना लहर पंजाब ने किसान आंदोलन की हिमायत का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 03:36 PM (IST)

खन्ना(कमल): लोक चेतना लहर पंजाब के प्रधान सन्दीप सिंह रुपालों द्वारा जत्थेदार अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस मौके पर संबोधित करते रुपालों ने कहा कि देश की किसान जत्थेबंदियों की तरफ से किसानी मसलों को लेकर शुरू किए गए किसान आंदोलन में समूह मजदूर किसानों को योगदान डालना चाहिए, क्योंकि भारत के मजदूर और किसान पहले ही बहुत आर्थिक मार झेल कर रहे हैं अब तेल की बढ़ी कीमतों ने किसानों की कमर तोड़ दी।

उन्होंने कहा कि किसानी मसलों के हल के लिए हमें हरसिमरत कौर बादल की कोठी का घेराव करना चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार में वह मंत्री है और उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल भाजपा सरकार में हिस्सेदार है।उन्होंने लोक चेतना लहर पंजाब की तरफ से किसान आंदोलन की हिमायत का ऐलान किया। इस मौके पर हरनेक सिंह खन्ना, नछत्तर सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News