लुधियाना में कोरोना ने मचाई हाहाकार, 15 मरीजों की मौत, तोड़ा अब तक का रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 07:59 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) जिले में कोरोना वायरस हाहाकार मचाने लगा है पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1560 नए मरीज सामने आए हैं इन मरीजों में 1389 में मरीज लुधियाना के रहने वाले हैं जबकि 171 दूसरे जिलों अथवा राज्यों से संबंधित है जिन 15 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें 9 जिले के रहने वाले थे।

जबकि दो मानसा एक पटियाला एक हिमाचल प्रदेश तथा दो दिल्ली के रहने वाले थे भर्ती मरीजों की संख्या दूसरे प्रदेशों वा दिल्ली से आने वाले मरीजों के कारण जिले के अस्पतालों की हालत हाउसफुल की बनी हुई है।

अस्पतालों में 1022 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं इनमें से 109 सरकारी अस्पतालों जबकि 913 निजी अस्पतालों में उपचाराधीन है जिले के अलावा बाहरी जिलों अथवा प्रदेशों से आने वाले 264 मरीज स्थानीय अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49603 हो गई है इनमें से 1299 मरीजों की मौत हो चुकी है जिले के अलावा बाहरी जिलों तथा प्रदेशों से जाने वाले मरीजों में से 7398 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं इनमें से 670 मरीजों की मौत हो चुकी है स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 5058 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रहे तो आने वाले दिन भयानक स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News