पीएयू मुलाजिम उप कुलपति ऑफिस कैंपस के समक्ष रोष धरने पर बैठे

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में टीचरो समेत तीन मुलाजिम संगठनो का आंदोलन जारी है। आज भी मुलाजिमों ने उप कुलपति मुर्दाबाद व रजिस्ट्रार मुर्दाबाद के नारों के बीच पीएयू में रोष मार्च निकाला। 

पीएयू एप्लाइज यूनियन के प्रधान बलदेव सिंह वालिया व महासचिव मनमोहन सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के उप कुलपति की तानाशाही के खिलाफ उप कुलपति ऑफिस कैंपस के समक्ष डा डी के शर्मा, डा सोमपाल, हरमिंदर सिंह व तेजिंदर सिंह रोष धरने पर बैठे। 

उन्होंने बताया कि यदि मुलाजिमों से संबधित मांगों का यूनिवर्सिटी प्रशासन निपटारा नहीं करता तों फिर 20 अक्तूबर को मुलाजिम विरोधी फैसलो की कापियां को फूंक कर तीेखे अंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। जिसके तहत पीएयू के उप कुलपति व रजिस्ट्रार के पुतले फूंके जाएगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News