अवैध रूप से मांस की कटाई रोकने का मामला: बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंचने पर स्लॉटर हॉउस में हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 03:21 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम द्वारा अवैध रूप से मांस की कटाई रोकने के लिए जो ड्राइव शुरू की गई है। इसके चलते बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंचने पर बुधवार को स्लॉटर हॉउस में जमकर हंगामा हुआ। दुकानदारों के मुताबिक जितनी संख्या में महानगर में मांस की दुकानें हैं या मांस की बिक्री होती है उसके मुताबिक स्लॉटर हॉउस में स्टाफ नहीं है जिस कारण मांस की कटाई करवाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।

दुकानदारों ने मांस की कटाई के लिए फीस काफी ज्यादा होने व दावे के मुताबिक पेकिंग का इंतजाम न होने को लेकर विरोध जताया । उन्होंने यह मुद्दा भी उठाया कि चंडीगढ़, पटियाला व दिल्ली से कटाई करके आने वाले मीट को भी नगर निगम द्वारा जब्त किया जा रहा है । इस मामले में नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए मीट की मेडिकल चेकअप करके कटाई करने के लिए चालान काटने की जो कार्रवाई की जा रही है उसे लेकर दबाब बनाने के लिए दुकानदार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ स्लॉटर हॉउस में पहुंचे जिन्हें टाइम के हिसाब से आने के लिए बोला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News