नाबालिगा को भगा ले जाने के मामले में Police Action, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 04:15 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने गत रात्रि एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी थाना प्रभारी गुरमुख सिंह दियोल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्त्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 16 वर्ष की नाबालिग लड़की 7 मार्च को घर में बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई, जिसके बाद वह अपने तौर पर अपनी बेटी की तलाश करता रहा परन्तु नहीं मिली।

उसे पता चला कि उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अलाऊदीन अनसारी पुत्र नवीजान अनसारी वासी फाबड़ा नूरवाला रोड कहीं भगा कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News