शराब तस्करों को पुलिस ने किया काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:42 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): दुगरी इलाके में अवैध शराब बेच रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से अवैध शराब की 12 बोतलें बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाना दुगरी की पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुगरी के रहने वाले विक्रमजीत व सोनी के रूप में की है। सब-इंस्पेक्टर सुखदेव राज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में अवैध शराब बेचने का धंधा करते है। इस पर रेड कर अरोपियेां को काबू कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों को लेकर भी जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here