AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत का मामला, पुलिस का पहला बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना पश्चिम विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। विधायक के परिवार का दावा है कि उन्होंने गलती से अपने सिर में गोली मार ली। इसे लेकर में पंजाब पुलिस का पहला बयान सामने आया है।

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डी.सी.पी.) जसकरण सिंह तेजा ने कहा कि परिवार के सदस्यों के अनुसार उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली, जो उनके सिर में लगी। उन्हें तुरंत DMC अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को DMC अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं मामले की जांच जारी है।      

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News