चार्जिंग पर फोन लगाकर बैठा था व्यापारी, हुआ कुछ ऐसा कि मच गया शोर
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 11:40 AM (IST)
लुधियाना (तरुण) : व्यापारी राम प्यारे गऊशाला रोड़ स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसकी हौजरी की दुकान है। उसका मोबाइल दुकान के भीतर चार्ज पर लगा हुआ था। जबकि राम प्यारे दुकान के भीतर अकाऊंट का काम कर रहा था। तभी एक बदमाश दुकान के भीतर दाखिल हुआ ओर चार्ज में लगा मोबाइल चोरी कर भागने लगा। पीडि़त राम प्यारे ने शोर मचाया।
जिसके बाद गऊशालारोड़ के निकट के दुकानदार एकत्रित हो गए। मोबाइल चोरी कर भाग रहे आरोपी को लोगों की मदद से काबू कर लिया गया। जिसके बाद पबिल्क ने आरोपी रजिन्दर सिंह निवासी अमरजीत कालोनी राहो रोड़ की जिमकर छित्तर परेड की ओर पुलिस के हवाले किया।
जांच अधिकारी सुलक्खन सिंह ने बताया कि पीडि़त राम प्यारे की गऊशाला रोड़ पर हौजरी की दुकान है। जो कि किराये पर है। आरोपी रजिन्द्र मोबाइल चोरी कर भाग रहा था जिसे काबू कर लिया गया है। आरोपी से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसे अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी नशापूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here