Punjab : लुधियाना में पतंग उड़ाते समय 11 साल के युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 07:49 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल के अधीन आते कैलाश नगर रोड पर आज पतंग उड़ा रहे एक 11 साल के युवक की छत से नीचे गिरने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए मृतक युवक मुकेश के बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि आज दोपहर को वह अपने छोटे भाई मुकेश के साथ छत पर था और इस दौरान उसका छोटा भाई मुकेश पतंग उड़ा रहा था और अचानक पतंग उड़ाते समय एकदम छत से नीचे जा गिरा जिसके कारण वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।