Ludhiana रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, बरामद हुए ये सामान

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 12:53 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर आज उस समय भगदड़ मच गई जब जीआरपी की सीआईए विंग की टीम ने एक व्यक्ति को काबू कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी की सीआईए विंग की टीम ने 10 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तरूणप्रीत सिंह उर्फ ​​तनु पुत्र अमरजीत सिंह निवासी छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई है।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ रेलवे स्टेशन के नजदीक पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। यहां चेकिंग के दौरान एक शख्स के पास से 10 किलो अफीम बरामद हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News