Ludhiana के इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे लोग
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:17 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : महानगरी के भीड़ भाड़ वाले इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ कई गाड़ियों को टक्कर मार दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, गिल चौक के पास तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा दौड़ा रहे कथित नशे में धुत गैस एजेंसी के ड्राइवर ने एक के बाद एक 7 गाड़ियों को बुरी तरह से ठोक दिया।
इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस दौरान नशे में बेसुध हुए ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने किसी व्हीलर चालक को टक्कर नहीं मारी नहीं तो हालात और भी भयानक हो सकते थे। बताया जा रहा है कि, कार सवार चालकों ने कई किलोमीटर तक पीछा कर गैस एजेंसी के ड्राइवर को काबू कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here