वार्ड नंबर 92 में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने नगर निगम ऑफिस में लगाया धरना

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 12:49 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): हल्का उत्तरी के अधीन आते इलाके वार्ड नंबर 92 में पानी की किल्लत से परेशान लोगों द्वारा चांद सिनेमा के नजदीक स्थित नगर निगम ऑफिस में धरना लगाया गया।

इन लोगों की शिकायत है कि उनके एरिया की एक गली में पूरी मात्रा में वाटर सप्लाई न आने की समस्या आ रही है, जिसे लेकर पूर्व पार्षद संधू को कई बार शिकायत करने के बावजूद पक्के तौर पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसे लेकर नगर निगम ऑफिस में धरना लगाने को लेकर एस डी ओ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। जबकि एस डी ओ अंशुल ग़रचा का कहना है कि उन्हें शिकायत नहीं मिली। इसके अलावा ट्यूबवैल की मोटर रिपेयर करने के बाद वाटर सप्लाई चालू हो गई है, फिर भी लगाया गया धरना सियासत से प्रेरित था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News