शहर में नहीं थम रही लूट की वारदात, हथियारों की नोक पर लूटा युवक, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 12:50 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी पुलिस ने तेजधार हथियार की नोक पर युवक को लूटने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुकेश नामक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह दाना मंडी से जा रहा था इस दौरान तीन युवक तेज धार हथियार लेकर और उसका पर्स जिसमें 2000 की रकम थी। लूट कर फरार हो गए जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान सुमित विजय और अनमोल के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here