बिजली लोड चैक करने गए विभाग के कर्मियों के साथ उलझा सरपंच पति, तोड़े कार के शीशे

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 12:51 PM (IST)

लुधियाना( गौतम ) : जगराओं के निकट स्थित गांव बुर्ज कुलारा में बिजली लोड को लेकर मीटरों की चैकिंग कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गांव की सरंपच का पति उलझ गया । इस दौरान विभाग की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा । जिस पर कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया तो सरपंच पति मौके से फरार हो गया ।

कार्रवाई करते हुए शुक्र्रवार को  पुलिस ने जे.ई सुखदेव सिंह के बयान पर निर्मल सिंह के खिलाफ सरकारी डयूटी में रूकावट डालने, जान से मारने की धमकियां देने के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस को दी शिकायत में जे.ई ने बताया कि वह आला अधिकारियों के निर्देशों पर गांव बुर्ज में बिजली लोड चैक करने के लिए मीटरों की जांच कर रहे थे तो उक्त आरोपी अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा और उनकी गाड़ी के आगे अपना ट्रैक्टर पार्क कर दिया ।

फिर आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि आप लोग कौन होते हो मीटर चैक करने वाले और ऊंची ऊंची आवाज में भला बुरा कहना शुरू कर दिया । इस दौरान उसने उनके वाहनों को नुक्सान पहुंचा और उन्हें धमकाते हुए मौके से फरार हो गया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News