अमरनाथ यात्रियों के लिए टोल माफ न किया तो देंगे धरना: शिव सेना पंजाब
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 04:14 PM (IST)

लुधियाना(कवलजीत): शिवसेना पंजाब के नेताओं का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के दिशा निर्देश पर पंजाब के चेयरमैन प्रिंस शर्मा व अमित कौंडल की अध्यक्षता में लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारियों से मिला।
इस मीटिंग में शिवसैनिकों ने अधिकारियों के सामने प्रस्ताव रखा कि बाबा अमरनाथ की यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और इस बार भी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और लंगर की गाडिय़ों को टोल मुक्त किया जाए। इस संदर्भ में शिवसैनिकों ने टोल प्लाजा अधिकारियों को मेमोरैंडम दिया जिस पर प्रतिक्रिया जताते हुए वहां के मैनेजर चंचल राठौर व डिप्टी मैनेजर संदीप शर्मा ने शिव सैनिकों को आश्वासन दिया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए टोल प्लाजा फ्री कर दिया जाएगा लेकिन देर शाम तक उक्त अधिकारियों की तरफ से इस फैसले की कोई पुष्टि नहीं की गई जिससे सारे हिंदू समाज में भारी रोष है। राजीव टंडन ने इस रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अगर इस मुद्दे पर टोल प्लाजा द्वारा जल्द ही कोई फैसला ना लिया गया तो समस्त हिंदू समाज शहर के प्रमुख संतों की अगुवाई में टोल प्लाजा पर विशाल धरना देगा।