फाइनेंस कमिश्नर की शर्ते पूरी करने के लिए नगर निगम को करना पड़ेगा यह काम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 11:10 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा भले ही पिछले साल के मुकाबले 7 करोड़ ज्यादा रेवेन्यू की रिकवरी करते हुए 130 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स जुटाने का टार्गेट हासिल करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन फिर भी उसे 18 दिन में 6 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जुटाना होगा जिसके लिए फाइनेंस कमिशन की शर्तों का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक पिछले साल के मुकाबले रिकवरी में 6 फीसदी तक का इजाफा होना चाहिए, जो आंकड़ा करीब 136 करोड़ बनता है जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा मंगलवार को चारों जोनों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और 18 दिन में 6 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जुटाने के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: Weather:  पंजाब में आज बदलेगा मौसम, भारी बारिश का Alert, जानें कैसा रहेगा हाल...

मौजूदा साल का 11 करोड़ है बकाया

नगर निगम अधिकारियों को उम्मीद है कि 18 दिन में 6 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का टार्गेट पूरा हो जाएगा क्योंकि जो लोग 2013 के बाद से रेगुलर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं उनकी तरफ मौजूदा साल का 11 करोड़ बकाया है और वह लोग आम तौर पर वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए आगे आते हैं।

यह भी पढ़ें:  Action Mode में CM मान, आज बुलाई पुलिस विभाग की अहम बैठक

31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ब्याज पेनल्टी से माफी

सरकार द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 50 फीसदी ब्याज पेनल्टी से माफी देने के लिए जो वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी जारी की गई है उसकी डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो जाएगी, जिसके मद्देनजर वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में बड़ी संख्या में लोग बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए नगर निगम के ऑफिस में पहुंच रहे हैं क्योंकि 31 मार्च के बाद बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 18 फीसदी ब्याज व 20 फीसदी पेनल्टी देनी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News