मां-बाप मरे तो नानी ने दे दिया गोद, प्रताडऩा से तंग युवती घर से भागी

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:28 AM (IST)

लुधियाना: चाइल्ड हैल्प लाइन रेलवे की टीम ने शुक्रवार को देर रात रेलवे स्टेशन पर शकी हालात में 16 साल की युवती को हिफाजत में लिया। कार्रवाई के बाद जब युवती के परिजन लेने के लिए आए तो उसने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। इस पर चाइल्ड लाइन रेलवे की टीम ने आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. से कानूनी कार्रवाई के बाद उसे दोराहा हैवनली आश्रम में भेज दिया। को-ऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह मान ने बताया कि उनकी टीम रात को रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रही थी तो प्लेटफार्म नंबर-1 से 16 साल की युवती शकी हालत में मिली। 

पूछताछ करने पर पहले वह टाल-मटोल करती रही। कौंसलिंग के बाद युवती ने बताया कि वह पानीपत से भाग कर आई है और 11वीं क्लास में पढ़ती है। पेपर देने के बाद वह घर नहीं गई और भाग कर लुधियाना आ गई। उसने बताया कि पहले भी एक बार घर से भाग चुकी है। उसने बताया कि जिस परिवार में वह रहती है वे गोद लेने के ताने मारते हैं और मारपीट भी करते हैं। वहीं उसका मुंहबोला भाई छेड़छाड़ करता है। शिकायत लगाने पर उल्टा उसे ही डांट पड़ती है। इसलिए ही वह भागकर यहां आ गई है। उसने बताया कि उसके माता-पिता गुजर चुके हैं। नानी पर उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी, मगर उसने उसे आगे गोद देकर खुद संन्यास ले लिया। जब गोद दिया गया था तो उस वक्त कानूनी कार्रवाई नहीं की थी। उसके परिवारजन उसे अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं और उसे हर सुविधा देते हैं। वह दिसम्बर में भी घर से भाग कर दिल्ली चली गई थी। लेकिन फिर वहां से लाया गया था। लेकिन कौंसलिंग के दौरान युवती ने अपने परिवार के साथ जाने से इंकार कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News