तनख्वाह ना मिलने पर जल सप्लाई मुलाजमों ने लगाए कैप्टन सरकार मुर्दाबाद के नारे

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 03:55 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ज्यांइट एक्शन कमेटी की अगवाई में मुलाजमों ने नवंबर महीने की तनख्वाह आज तक ना मिलने के रोष में कैप्टन सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। मनस्ट्रीयिल एसों के प्रधान जतिंदरपाल सिंह और डिप्लोमा एसों के प्रधान सुनील कुमार ने सम्बोधित करते हुए यह ऐलान किया कि यदि 10 दिसम्बर तक तनखाह ना मिली तों फिर 11 दिसम्बर को नो पे-नो वर्क की नीति अपनाते हुए समूचा कामकाज ठप्प कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही फील्ड संबधी सारे काम भी बंद कर दिए जाएगे। 

हलका दफ्तर में सभी मुलाजम तब तक रोष प्रदर्शन करते रहेगे जब तक सरकार तनख्वाह रिलीज नही कर देती। इस रोष प्रदर्शन को जगजीत सिंह जवंदा, सुखराज सिंह, बलवीर सिंह सिधवां, कुलविंदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह बाजवा, निर्भय सिंह, हरजिंदर सिंह, सतिंदर कुमार आदि ने भी सम्बोधित करते हुए कैप्टन सरकार को आड़े हाथो लिया। इन मुलाजम नेतायों ने कहा कि सरकार के पास अपने मंत्रीयों व विधायकों की तनख्वाह, पैंशन व अन्य सुविधाए बढ़ाने के लिए फंडज की कोई कमी नहीं है। लेकिन जो मुलाजम पंजाब के विकास में दिन रात योगदान डाल रहे है, उनको समय पर ना तों देने के लिए सरकार के पास तनखाह व ना ही पैंशन। यह पुरजोर मांग की तनखाह को बिना किसी ओर देरी के रिलीज किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News