38 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में पत्नी व उसके परिजन नामजद

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 06:24 PM (IST)

जगराओं(भंडारी): निकटवर्ती गांव ढोलन के निवासी निरंजन सिंह के पुत्र नवदीप सिंह से विवाह करके सुसराल वालों के खर्च पर आस्ट्रेलिया गई उसकी पत्नी हरविन्द्र कौर द्वारा अपने पति को आस्ट्रेलिया बुलाने के पश्चात अपने मायके वालों से मिलकर उसे तंग परेशान करके घर से निकाल देने का मामला सामने आया है।

पीड़ित युवक नवदीप सिंह के पिता निरंजन सिंह वासी ढोलन द्वारा उच्च पुलिस अधिकारी को दी शिकायत के बाद उसके पुत्र की पत्नी हरविन्द्र कौर, उसके पिता रणजीत सिंह, माता भूपिन्द्र कौर तथा भाई मनदीप सिंह वासी नई आबादी अकालगढ़ चारों के खिलाफ 38 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420, 406 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

निरंजन सिंह के अनुसार उसके लड़के नवदीप सिंह का विवाह हरविन्द्र कौर के साथ हुआ था। हरविन्द्र कौर उसके खर्चे पर आस्ट्रेलिया पढऩे गई थी। उसने कुछ समय बाद अपने पति नवदीप सिंह को भी आस्टेलिया बुला लिया। इस दौरान वह तथा उसका लड़का आस्ट्रेलिया में घर बनाने के लिए रुपए भेजते रहे। बाद में हरविन्द्र कौर ने अपने भाई तथा माता को भी आस्ट्रेलिया बुला लिया जिन्होंने तंग परेशान करके उसके लड़के नवदीप सिंह को घर से निकाल दिया। आरोपियों ने मिलकर उससे 38 लाख की धोखाधड़ी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News