Thailand से Punjab तक सोने की तस्करी! लाखों का विदेशी सोना बरामद
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:40 PM (IST)
लुधियाना (सेठी) - डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की लुधियाना जोनल यूनिट ने विदेशी सोना तस्करी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 24 कैरेट का 601 ग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80.01 लाख रुपए आंकी गई है। डी.आर.आई को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि थाईलैंड से हवाई मार्ग के जरिये भारत लाया गया विदेशी सोना पहले कोलकाता पहुंचाया जाता है और वहां से ट्रेन के माध्यम से पंजाब, विशेषकर लुधियाना क्षेत्र में खपाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद डीआरआई लुधियाना जोनल यूनिट ने डीआरआई चंडीगढ़ रीजनल यूनिट (सी.आर.यू) के सहयोग से एक गोपनीय ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, तस्करी में शामिल आरोपी कोलकाता से ट्रेन के जरिए अंबाला पहुंचा। डी.आर.आई अधिकारियों ने अंबाला जंक्शन पर कड़ी निगरानी रखी। जैसे ही संदिग्ध ट्रेन से उतरा, वह लुधियाना जाने वाली बस में सवार हो गया। इसके बाद डीआरआई टीम ने बस को रोककर संदिग्ध को चिन्हित करते हुए हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 601 ग्राम 24 कैरेट विदेशी सोना बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह सोना थाईलैंड से फ्लाइट के माध्यम से तस्करी कर भारत लाया गया था और उसे कोलकाता के रास्ते पंजाब में डिलीवर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसे यह खेप एक संगठित तस्करी सिंडिकेट के निर्देश पर सौंपी गई थी, जिसे आगे विभिन्न स्थानों पर खपाया जाना था।
डी.आर.आई अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त करते हुए आरोपी को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार यह मामला केवल एक कैरियर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है। फिलहाल जांच एजेंसी सोने की खरीद के स्रोत, हवाला लेन-देन, वित्तीय लेन-देन, पहले भेजी गई खेपों और सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी हुई है। मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं। डी.आर.आई ने स्पष्ट किया है कि सोना तस्करी और काले धन के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। इस कार्रवाई से पंजाब में सक्रिय सोना तस्करी गिरोहों में हड़कंप मच गया है।

