घर के बाहर महिला करती है शर्मनाक काम, ग्राहक का करती है इंतजार और...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): थाना सलेम टाबरी के इलाके पीरु बंदा में घर के बाहर हैरोइन बेच रही एक महिला तस्कर को 10 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
जांच अधिकारी सुरिंदरपाल के अनुसार पकड़ी गई महिला तस्कर की पहचान राज रानी के रुप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त महिला तस्कर अपने घर के बाहर ग्राहक का इंतजार कर रही है,जिस पर पुलिस ने रेड़ कर उसे दबोच लिया।