नौजवान बना रहा था महिला की वीडियो, पति ने रोका तो रॉड और डंडों के साथ की पिटाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 11:33 AM (IST)

साहनेवाल: किराने की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने जब दुकान के सामने स्थित घर में रहने वाले व्यक्ति को अपनी पत्नी की वीडियो बनाने से रोका तो उक्त व्यक्ति ने इसी रंजिश में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर उक्त दुकानदार के साथ बुरी तरह से मारपीट की जिसकी शिकायत उक्त दुकानदार ने थाना साहनेवाल पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार बंगाली कालोनी, कंगनवाल के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र बैजनाथ प्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी दुकान के सामने घर में रहने वाला सुभाष कुमार पुत्र जगदेव भगत उसकी पत्नी की वीडियो बना रहा था। जिसको अनिल ने ऐसा करने से रोका दिया। जिसकी रंजिश में गत 20 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सुभाष ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी, बेटे शुभम कुमार व तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिल कर लोहे की कथित राड व डंडों से उसके साथ मारपीट करनी आरंभ कर दी। जिसके बाद लोगों को एकत्रित होते देख धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उक्त सभी हमलावरों को नामजद कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News