सेल्जमैन दम्पति ने लगाया कंपनी को 10 लाख 9 हजार का चूना

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 05:13 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा की मशहूर तेल मिल्ज तथा पशुओं के लिए फीड तैयार करने वाली कंपनी को उनके पास काम करते सेल्जमैन दम्पति द्वारा 10 लाख 9 हजार 702 रुपए का चूना लगाने के अलावा 180 बोरिया फीड (पशु खुराक) खुर्द-बुर्द किए जाने का मामला सामना आया है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर कथित आरोपियों की तलाश आरम्भ कर दी है।

क्या है सारा मामला?
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में रामेश चंन्द्र पुत्र मदन लाल निवासी गांधी रोड मोगा ने कहा कि वह गांधी रोड पर मैस.देवी दास गोपाल कृष्ण तथा पुरी आयलज मिल्ज चलाते है वहां सरसो का तेल तथा पशुओं के लिए फीड तैयार की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी ने आप्रैल 2018 को जगजीत सिंह उर्फ जगजीत कुमार तथा बलविन्द्र कौर पत्नी जगजीत सिंह उर्फ जगजीत कुमार निवासी इयाली चौंक प्रतापपुरा लुुधियाना को सेल्ज ब्वाय तथा सेल्ज गर्ल रखे थे, उक्त दोनो को हमने लुधियाना इलाके की उक्त फार्मो जिन्हें हमारी कंपनी फीड सप्लाई करती है, उनसे पैसो की रिकवरी करने का अधिकार दिया था और उक्त दोनो को हमने कंपनी की कैश बुके भी दे रखी थी जो बलविन्द्र कौर को कैश रसीद बुक नंबर 1801-1900 तिथि 30 जुलाई 2018 तथा जगजीत सिंह उर्फ जगजीत कुमार को कैश रसीद बुक 1901-2000 तक जारी की गई थी ताकि वह तेल तथा फीड के पैसे लेने के बाद उन्हें रसीद काटकर दे सके।

लेकिन उक्त दोनो ने कथित मिलीभुगत करके अलग-अलग फार्मो को सप्लाई किए गए तेल तथा फीड की कैश रसीदें तो काटकर दे दी लेकिन उन्होंने अलग-अलग फार्मो से प्राप्त किए गए पैसे जो 10 लाख 9 हजार 702 रुपए के करीब बनते है जमा नही करवाएं। इसी तरह उन्होंने फार्म नरेशपाल पुत्र बलदेव चंद निवासी मुल्लापुर को भेजी गई 180 बोरिया फीड के पैसे भी हड़प्प कर लिए। इस तरह उन्हनों हमारी कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है और हमारा विश्वास को तोड़ा।

क्या हुई पुलिस कारवाई?
जिला पुलिस अधिक्षक मोगा के निर्देश पर इस की जांच डी.एस. पी. मेजर क्राइम मोगा द्वारा की गई। जांच के समय उन्होंने पता चला कि बलविन्द्र कौर तथा जगजीत सिंह द्वारा लुधियाना जिले के अंर्तगत पड़ती अलग-अलग फार्मो जिन में अग्ररवाल करियाणा स्टोर गांव इसेवाल, परमिन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह ग्रेवाल निवासी जैदपुर, हरजीत सिंह निवासी मुल्लापुर, मनोज कुमार निवासी गांव रुम्मी, पाली करियाना स्टोर, राणा निवासी भौरो मुन्ना, गिल फीड स्टोर लखोवाल लुधियाना, शर्मा फीड स्टोर अहमदगढ़ मंडी, शमशेर सिंह निवासी गांव इयाली खुर्द, राजू फीड स्टोर निवासी नारंगबाद, जसमेल डेयरी गांव बड़ंदी,गुप्ता करियाणा व फीड स्टोर गांव हंबड़ा, साहिब फीड स्टोर , जसप्रीत सिंह निवासी गांव चोमू तथा सुरिन्द्र कौर निवासी लुधियाना आदि से करीब 10 लाख 9 हजार 702 रुपए वसूल कर लिए लेकिन उन्होंने कंपनी के पास जमा नही करवाएं। इस तरह वह 180 बोरिया फीड जिसका बिल नारेशपाल पुत्र बलदेव चंद के नाम पर काटकर खुर्द बुर्द की गई। जांच अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला पुलिस अधिक्षक मोगा को भेजी जिन्होंने कथित आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी साऊथ में धोखाखड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। उक्त मामले की अग्रिम जांच एंटी फ्राड सैल मोगा के प्रभारी इंस्पैक्चर बलजिन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिनके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News