शराब, हैरोइन व नशीली गोलियों सहित 4 काबू

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 02:15 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों तथा शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद करने के अलावा हैरोइन तथा नशीली गोलियां बरामद की है और चार व्यक्तियों को काबू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना मैहना के प्रभारी थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि जब हवलदार दविंदरजीत सिंह इलाके में गश्त करते हुए बुघीपुरा चौक मोगा के पास जा रहे थे तो उन्होंने जब एक स्विफ्ट कार को रोककर उसकी तलाशी लेने पर कार में से 11 पेटियां शराब जिस पर सेल फार चंडीगढ़ लिखा हुआ था, बरामद की। जिसमें से 72 बोतलें शराब बोतमअप, 38 बोतलें शराब 555 गोल्ड विस्की (कुल 108 बोतलें) थीं। 

इस संबंध में विक्की निवासी मोहल्ला बेरियां वाला मोगा, रंजीत सिंह निवासी मोहल्ला लाहौरिया वाला को काबू किया गया। दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की जांच कर रहे हवलदार दविंदरजीत सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इसी तरह थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव महल के पास जा रहे थे तो उन्होंने स्वर्ण सिंह निवासी गांव दौलेवाला को काबू करके चार ग्राम हैरोइन तथा तीन सौ रुपए भारतीय करंसी बरामद की। कथित आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

इसी तरह थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब थानेदार संदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित चक्की वाली गली मोगा के पास जा रहे थे तो शंका के आधार पर हरप्रीत सिंह उर्फ मिंटू निवासी एम.पी.बस्ती लंडेके को काबू करके उसके पास से 150 नशीली गोलियां तथा 150 भारतीय करंसी बरामद की गई। कथित आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News