कूड़ा डंप के लिए ठेके पर ली जमीन में घपलेबाजी मामले में निगम कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:33 AM (IST)

मोगा(गोपी): जीरा रोड स्थित नगर निगम मोगा की ओर से ठेके पर जमीन लेकर बनाए कूड़ा डंप वाली जमीन को 16 वर्ष पहले लीज पर देते समय जमीन रिकार्ड ठेके का मामला गर्माता जा रहा है।इस संबंधी ‘पंजाब केसरी’ द्वारा बड़े स्तर पर मामला उजागर करने उपरांत उसका सख्त नोटिस लेते नगर निगम मोगा के कमिश्नर अनीता दर्शी ने समूचे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बताना बनता है कि यह मामला उस समय बेपर्दा हुआ, जब मोगा शहर के आर.टी.आई. एक्टीविस सुरेश सूद ने इस संबंधी नगर निगम मोगा से आर.टी.आई. द्वारा जानकारी मांगी थी कि यह कूड़ा डंप के लिए कौन सी जमीन का खसरा नंबर लगाया है तथा यह किस के नाम पर है। सूत्र बताते हैं कि जमीन को लीज पर देने समय नियमों की बड़े स्तर पर कथित अनदेखी की गई है। इस मामले संबंधी जांच करवाने के दिए आदेशों की पुष्टि करते नगर निगम मोगा के कमिश्नर अनीता दर्शी का कहना था कि 15 दिनों के अंदर-अंदर समूचे मामले की रिपोर्ट तलब की जानी है। उन्होंने कहा कि एस.ई. नगर निगम मोगा की अगुवाई में इस मामले की जांच  के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई संबंधी पता लग सकेगा। दूसरी तरफ पता लगा है कि यह मामला आज मीडिया में उजागर होने उपरांत नगर निगम मोगा व माल विभाग में और खसरा नंबर दिखाने वाले लोगों में एक तरह हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News