AAP सांसद हरभजन सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से की मुलाकात, रखी ये मांग
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 09:56 PM (IST)
जालंधर/नई दिल्ली (विशेष): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं क्रिकेटर हरभजन सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा को अपग्रेड करने की मांग की है। इस संबंध में हरभजन ने स्वास्थ्य मंत्री को एक मांगपत्र भी सौंपा है। मांग पत्र में लिखा है कि बी.बी.एम.बी. का यह अस्पताल बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आता है, जिस समय इस अस्पताल की स्थापना की गई थी, उस समय सैंकड़ों किलोमीटर दूर से लोग यहां इलाज के लिए आते थे और इस अस्पताल के चलने से कई लोगों की कीमती जानें बच गई थीं, लेकिन समय के साथ इस अस्पताल की हालत बदतर हो रही है। अस्पतालों में डाक्टरों, मैडीकल स्टाफ और मशीनरी की कमी के कारण 90 से 95 प्रतिशत मरीजों को पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया जाता है जो तलवाड़ा से 250 से 300 कि.मी. दूर स्थित है जिससे कुछ मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। केंद्र सरकार देश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अलग-अलग हिस्सों में एम्स का निर्माण करा रही है। ऐसे में पंजाब का यह अस्पताल एम्स या पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर में तबदील किया जाना चाहिए ताकि पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
तलवाड़ा में बी.बी.एम.बी. 100 बिस्तरों वाला अस्पताल है और इस अस्पताल के पास सैंकड़ों एकड़ केंद्रीय भूमि खाली पड़ी है। करीब 2500 सरकारी आवास भी खाली पड़े हैं। इस अस्पताल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के अलावा सीवरेज सिस्टम भी है। अगर यह अस्पताल एम्स या पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर में कन्वर्ट किया जाए तो इसमें ज्यादा खर्च नहीं आएगा। केंद्र सरकार जल्द ही ऊना और तलवाड़ा को प्रशिक्षण देगी। हरभजन सिंह ने कहा कि यह नैटवर्क के जरिए जम्मू-कश्मीर से भी जुड़ने जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने होशियारपुर में मैडीकल कालेज को मंजूरी दे दी है। अगर जरूरी हुआ तो इस मैडीकल कॉलेज को तलवाड़ा में शिफ्ट किया जाए। तलवाड़ा के बी.बी.एम.बी. अस्पताल में विभिन्न जांच करने की सुविधा नहीं है इसलिए यह सुविधा भी तत्काल उपलब्ध करवाई जाए।