मैं काली पगड़ी के साथ काले कानून का विरोध करता हूं: नवजोत सिद्धू

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 02:48 PM (IST)

मोगा: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी के तीन दिनों की रैली की शुरुआत से पहले मोगा में रैली दौरान बोलते नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथ में सारी ताकत देनी चाहती है और यदि यह कानून पंजाब में लागू हो गया तो इससे राज्य का किसान तबाह हो जाएगा। सिद्धू ने कहा कि आज वह इस कानून का काली पगड़ी के साथ विरोध करने आए हैं। 

सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे अधिकार लूटने की कोशिशें कर रही है। सरकार फूट डालने की साजिशें रच रही है लेकिन पंजाब के किसान और जनता एक हैं। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार को मंडियों से 5 हजार करोड़ रुपए का लाभ होता है और यदि यह मंडियां बंद हो गई तो 30 लाख आढ़ती बरबाद हो जाएगा और पांच लाख मजदूर घर बैठ जाएंगे।

सिद्धू ने कहा कि जिन राज्यों में मंडियों नहीं होतीं, वहां किसान लेबर का काम कर रहे हैं और अगर मंडियां ही छीन ली जाएं तो किसान कहां जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अमरीका, यूरोप की फेल हो चुकी व्यवस्था हम पर थोपना चाहती है। सिद्धू ने कहा कि वह सरेआम कह रहे हैं कि देश को कोई सरकार नहीं बल्कि पूंजीपति चला रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News