Amul की लस्सी पीने वाले जरा हो जाएं सावधान! ये Video हैरान कर देगा आपको

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 10:34 AM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी अमूल कंपनी की  लस्सी पीते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अमूल की लस्सी के नाम पर कंपनी जहर बांट रही है। 

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक शख्स अमूल की लस्सी के डिब्बी को चाकू से काट रहा है, जो फंग्स लगी हुई निकलती है। शख्स का कहना है कि उसने 4-5 डिब्बियां खरीदी थी, जिसकी एक्सापयरी डेट भी अक्तूबर में होनी है। उसने बताया कि स्वाद लेने पर अजीब सा लगा, जिसके बाद डिब्बियों को काट कर अंदर से चैक किया गया। गुस्साएं युवक का कहना है कि ऐसी लस्सी पीने से कौन जिंदा रह सकता है। हालांकि उक्त वीडियो कहां का है, इस बारे पता नहीं चल सका लेकिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News