चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस पार्टी के उम्मीदवार पर लगाई मोहर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 05:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ मेयर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दौरान आज बड़ा फैसला देते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को चंडीगढ़ का मेयर बनाने का फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को चंडीगढ़ का मेयर ऐलान कर दिया है, जिसके बाद चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में जशन का माहौल है। कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर ऐलान कर दिया है। दरअसल इससे पहले के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 8 वोटों को जानबूझ कर रद्द किया गया था, जिसके बाद भाजपा ने धक्केशाही के साथ चंडीगढ़ में अपना मेयर बनाया लिया गया था। इसके बाद पंजाब सी.एम. भगवंत मान व कांग्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसकी आज कोर्ट में सुनवाई दौरान उक्त बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। बता दें कि पहले के चुनाव में रद्द किए गए 8 मतों को मिलाकर आज आम आदमी पार्टी के 20 मत हुए, जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर बनाने का बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह द्वारा रद्द किए गए 8 वोटो को वैध करार दिया है, जिसके बाद अनिल मसीह को कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसके तहत उन्हें 3 सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है। 

वहीं सी.एम. मान ने कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है। सी.एम. ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वे स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा की गई धक्केशाही का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News