इंटरनेट पर Trend कर रहा Lion Gate Portal , जानिए आज क्या है खास
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 01:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लायन गेट पोर्टल इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है। ज्योतिषीय दृष्टि से भी इसे काफी महत्वपूर्ण माना गया है। आपको बता दें कि हर साल 8 अगस्त को लायन गेट पोर्टल नाम की एक ज्योतिषीय घटना आकाश में खुलती है। लायन गेट पोर्टल एक ऐसी घटना है जब ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है। यह पोर्टल 26 जुलाई से 12 अगस्त तक खुला रहता है लेकिन इसकी शक्तियां 8 अगस्त को सबसे ज्यादा प्रभावशाली होती हैं। इसके चलते ही इसे साल का सबसे भाग्यशाली दिन माना जाता है।
इसे लेकर ज्योतिषियों का कहना है कि लायन गेट पोर्टल लोगों को नए विचारों को प्रकट करने की अनुमति देता है और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। इस दिन कोई भी नया काम शुरू किया जा सकता हैं क्योंकि कुछ नया करने की सकारात्मक ऊर्जा शरीर में जागती रहेगी। न्यूमरोलॉजी के अनुसार भी यह दिन काफी अहम है। 8 अगस्त यानि कि 8/8 न्यूमरोलॉजी में अंक 8 के स्वामी शनि ग्रह हैं और इस अंक का अर्थ भाग्य, अच्छी भावनाएं और धन है। आज सिंह राशी में सूर्य और चंद्रमा दोनों के होने से बड़े बदलाव हो सकते हैं और आपका हर सपना साकार हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here