पुलवामा हमले से ठीक पहले शहीद जवान ने पत्नी को भेजा था बस के अंदर का Video

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 05:16 PM (IST)

तरनतारन। (रमन) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों में पंजाब के तरनतारन जिले के गं‌डीविंड धात्तल गांव के सुखजिंदर सिंह भी शामिल हैं। उनकी श्हादत के बाद उनका परिवार और गांव जहां शोक में डूबे हुए हैं, वहीं अब उनका एक ह्रदय स्पर्शी ऐसा वीडियो सामने आया है जो शहीद होने से पहले बनाया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह बस में सफर कर रहे हैं। वीडियो में कश्मीर की वादियों में सड़क के किनारे बर्फबारी के ढ़ेर भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने शहीद होने से पहले अपनी पत्नी सरबजीत कौर को भेजा था।

फोन पर कहा था कि कश्मीर जा रहा हूं...
सुखजिंदर सिंह 28 जनवरी को एक माह की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। 12 जनवरी 1984 को गुरमेल सिंह के घर में जन्मे सुखजिंदर सिंह ने 2003 में CRPF ज्वाइन की थी। 8 महीने पहले ही वह प्रमोट होकर हैड कांस्टेबल बने थे। गुरमेज सिंह के पूरे परिवार का खर्च उनके बेटे सुखजिंदर सिंह की तनख्वाह से ही चलता था। सुखजिंदर के बड़े भाई जंटा सिंह का कहना है कि हमले के दिन सुबह 10 बजे भाई ने फोन करके अपना हाल-चाल बताया था। सुखजिंदर सिंह ने फोन पर यह भी बताया था कि वह अपने साथियों के साथ कश्मीर जा रहे हैं। शाम 6 बजे उनकी शहादत की सूचना आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News