Punjab के School को Bomb से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन ने की छुट्टी
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 09:45 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_12image_14_42_144343303breaking.jpg)
लुधियाना (राज): शहर के सदर के इलाके में सथित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन सहित पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल में छुट्टी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रिंसिपल की ईमेल आई दी किसी ने मैसेज भेजा है और कहा है की 5 अक्टूबर को स्कूल बम से उड़ा दिया जाएगा। उधर, पुलिस ने ईमेल आईडी की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से पता चला है की यह मेल एक मोबाइल से बेजी गई है। जोकि नंबर बिहार का है। फिलहाल कोई पुलिस अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस का मानना है की किसी की शरारत भी हो सकती है।