राधा स्वामी ब्यास की संगत के लिए बड़ी खबर, बदला सत्संग का समय, जानें नई Timing

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:18 PM (IST)

पंजाब डेस्कः राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, मार्च महीने से सत्संग का समय बदल दिया गया है। नए समय के अनुसार 1 मार्च से सुबह 9.30 बजे से सत्संग होगा जबकि इससे पहले 10 बजे का समय था।

आपको बता दें कि इससे पहले भी डेरा ब्यास डेरे में VIP कल्चर को भी ख़त्म किया जा चुका है। डेरा के इस कदम का मकसद संगत में सभी श्रद्धालुओं को एक जैसा महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है।  वहीं जब भी किसी राज्य को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है, तो उस समय हमेशा ही ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास ही पहलकदमी करता नजर आता है।

बता दें कि इससे पहले डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और हजूर जसदीप सिंह गिल नाभा के डेरा ब्यास पहुंचे थे। संगत को दर्शन देने के बाद वे नाभा के ऐतिहासिक हीरा महल में रानी प्रीति सिंह के वंशज महाराजा हीरा सिंह के महल पहुंचे और महल का दौरा किया। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों करीब 2 घंटे तक हीरा महल में रहे थे। इस अवसर पर नाभा हलके के विधायक गुरदेव सिंह देवमन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रानी प्रीति सिंह और विधायक देवमन ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पहली बार नाभा पहुंचे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News